Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

रोटरी क्लब का कार्य महिला सशक्तिकरण के लिए सराहनीय-पीयूष

रोटरी क्लब रानीपुर द्वारा ग्राम्य विकास विभाग के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं को वितरित की गई सिलाई मशीन
हरिद्वार। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रोटरी क्लब रानीपुर के सौजन्य से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सिलाई मशीन ग्राम्य विकास विभाग हरिद्वार के माध्यम से केंद्रीय मेला नियंत्रण कक्ष के सभागार में वितरित की गई।
मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रोटरी क्लब का यह कार्य महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत सराहनीय है उन्होंने रोटरी क्लब रानीपुर द्वारा की जा रही जन सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाएं समाज के सरोकारों से गहराई से जुड़ी हुई हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का रोटरी क्लब रानीपुर के अध्यक्ष रोटेरियन नवनीत कौशिक,पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन राजीव भल्ला, क्लब के परियोजना समन्वयक रोटेरियन मनमोहन चोपड़ा ,रोटेरियन संजय वर्मा ,रोटेरियन प्रदीप कुमार आदि ने स्वागत किया। इस अवसर पर हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विधायक मदन कौशिक ,विधायक आदेश चौहान ,प्रदीप बत्रा ,रवि बहादुर सिंह,जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल, एसडीएम पूरन सिंह राणा, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विक्रम सिंह, ,सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलिनीत घिल्डियाल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

रोटरी क्लब रानीपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं प्लास्टिक सर्जरी शिविर के संयोजक राजीव भल्ला ने बताया कि रोटरी क्लब रानीपुर वर्ष 2007 से प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से जरूरतमंद पीड़ितों की मदद कर रहा है। उन्होंने राहुल, गौतम आदि पीड़ित जो बुरी तरह जल गये थे, का उदाहरण देते हुये कहा कि प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से उन्हें नया जीवन मिला है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल : वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन जारी की एडवाइजरी, देखिए
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News