Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

जिले में कोरोना को लेकर राहत की सास, सैकड़ों की संख्या में हो रहे हैं ठीक

उत्तराखंड में एक तरफ कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है , वहीं दूसरी तरफ नैनीताल जिले में कोरोना से जितनी मृत्यु हुई उससे काफी अधिक मरीज रिकवर भी होने लगे हैं। पूरे देश में कोरोना संक्रमण पिछले साल के मुकाबले इस बार अधिक तेज़ी से फैल रहा है। परिवार के परिवार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इस बार जब अप्रैल की शुरुआत हुई तो पहले आंकड़े बहुत कम थे मगर जिस तरह से कोरोना संक्रमण ने फैलना शुरू किया। लोगों व स्वास्थ्य विभाग, शासन प्रशासन की बेचैनी बढ़ने लगी। बहरहाल नैनीताल जिले में अब मरीजों का रिकवरी दर ठीक होने लगा है।हालांकि कोरोना के मामले अब भी ज़्यादा आ रहे हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि लोग रिकवर भी हो रहे हैं। खासकर पिछले लगभग दो हफ्तों की बात करें तो करीब 2687 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसमें से ज़्यादातर होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना को हराने वाले लोग हैं।अप्रैल महीने का आखिरी हफ्ता तो काफी राहत भरा रहा। इसका कारण यह था कि हर दिन करीब ढाई सौ से तीन सौ लोग ठीक होकर घर लौटे। आंकड़ों का रुख करें तो जिले में अब तक संक्रमित पाए गए कुल 23213 लोगों में से 15824 लोगों ने कोरोना को हराया है। जो कि अपने आप में काफी बेहतर है। लिहाजा सैंपलिंग अभी भी जारी हैं। जानकारी के अनुसार 1945 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी शेष है।

तिथि ठीक हुए लोग

23 अप्रैल 191

24 अप्रैल 134

25 अप्रैल 143

26 अप्रैल 152

27 अप्रैल 291

यह भी पढ़ें -  सीबीएसई 12वीं में क्वींस सीनियर सेकडरी स्कूल के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

28 अप्रैल 351

29 अप्रैल 530

30 अप्रैल 386

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News