Connect with us

Uncategorized

एसडीआरएफ ने मलबे में दबे तीन शव किये बरामद

मीनाक्षी

रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली में सर्च अभियान के तहत 15 अगस्त की देर रात को तीन शव मिले हैं। एनडीआरफ के जवानों ने मलबे से शवों को बरामद किया है। आज शुक्रवार को शवों की शिनाख्त होने के उपरांत शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया जाएगा।

बताते चलें कि बीते 31 जुलाई को केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि से हजारों यात्री विभिन्न स्थानों पर फंस गए थे। रेस्क्यू के दौरान पैदल मार्ग से केदारनाथ तक 12 हजार 900 से अधिक यात्री और स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया गया था। साथ ही तीन शव भी बरामद किए गए थे। अब 15 दिन बाद लिनचोली में मलबे से तीन और शव बरामद हुए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि तीन शव देर शाम को बरामद हुए थे। शुक्रवार (आज) शवों को लेकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने संभावना जताई कि क्षेत्र में अभी और शव मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  डीएम सविन बंसल ने जिला समाज कल्याणअधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, दिए ये निर्देश

More in Uncategorized

Trending News