Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

मतदाता जागरूकता की मशाल के साथ स्वीप टीम पहुची सीमांत गांव जारी की अपील सभी चुनें,सही चुने

बागेश्वर। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रॉल जनपद के दूरस्थ गांवो में पहुचकर लोगो को अनिवार्य मतदान को प्रेरित कर रही है।क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान का संदेश स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा विभिन्न नवाचारों के माध्यम से दी जा रही है। लोगो को अपने मताधिकार की जानकारी दी गयी। जनपद के दूरस्थ गांवो खाती,डोबरगढ़,धारी, खरकोट,भेटा, भद्रकाली, धपोला सेरा, रावतसेरा, कोश्यारी गाँव, बगड़,सिमकोना आदि जगहों पर स्वीप टीम ने सभी उपस्थित ग्रामीणों को मतदाता का साथी, वोटर हेल्पलाइन एप, दिव्यांग मतदाता की ताकत, पी डब्ल्यू एप, सी विजिल एप और वोटर हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर 1950 की सविस्तार जानकारी दी। उपस्थित मतदाताओं को वोट डालने की शपथ भी दिलायी गयी।कार्यक्रम में उपस्थित नव मतदाताओं, बुजुर्गों व महिला मतदाताओ ने स्वीप टीम से मतदान संबंधित जानकारियों में रुचि दिखाई एवं स्वयं की जिज्ञासाओं का भी समाधान प्राप्त किया।

स्वीप टीम ने बारातियों के बीच पहुचकर भी दूल्हे के माध्यम से अनिवार्य मतदान के संदेश को प्रसारित करवाया। वही युवा मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़कर लोकतंत की मजबूती के लिए अपने मत डालने को उत्सुक दिखे। स्वीप टीम के ललित मोहन जोशी, प्रेम प्रकाश उपाध्याय , सुरेंद्र सिंह रौतेला ने उपस्थित युवा मतदाताओं को अपने अभिभावकों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने व गाँव के वृद्ध व दिव्यांग जानो को भी मतदान स्थल में ले जाने में सहयोग करने की अपील की। साथ ही जागरूकता हेतु विभिन्न प्रचार सामग्री यथा पैन, की रिंग, मास्क व पोस्टर इत्यादि जनता में वितरित किये। विभिन्न विद्यालयों में बच्चो के साथ चुनावी साक्षरता, जागरूकता पर क्विज व खेल का आयोजन भी किया गया। लोगों ने जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता जैसे कार्यक्रमो को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की और आगामी 14 फरवरी को अपना फर्ज निभाने का वादा भी किया।
स्वीप की दूसरी टीम ने कांडा पड़ाव, बाजीरोथ आदि जगहों पर मतदाताओं को वोट डालने को प्रेरित किया। टीम में हरीश दफौटी व मोहन धामी रहे।
स्वीप के टीम ने आज भी संयुक्त अभियान चलाकर मतदाताओं के बीच पहुचकर मतदान के लिए प्रेरित किया। देवलधार, पालड़ी, झिरोली, जोशी गाव, कथपुड़िया, काफलिगैर सहित कृषि विज्ञान केंद्र में पहुचकर वह पर वैज्ञानिकों एवं कृषको से बातचीत की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सीएम ने दिए निर्देश
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News