Connect with us

उत्तर प्रदेश

देहरादून में चल रही फिल्म हिसाब की शूटिंग

यहां एक और अपकमिंग फिल्म की शूटिंग हो रही हैं। बॉलीवुड फिल्म “हिसाब” के लिए फेमस एक्ट्रेस शेफाली शाह और जयदीप अहलावत यहां आए हुए है।फ़िल्म “हिसाब” की देहरादून में शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में शैफाली शाह और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में है। सस्पेंस कॉमेडी इस फिल्म को विपुल शाह डायरेक्ट कर रहे है। बीते दिन विपुल अमृतलाल और उनकी पत्नी अभिनेत्री शेफाली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मुलाकात भी की। मुख्यमंत्री धामी ने भी इस फिल्म के लिए टीम को शुभकामनाएं दी।अच्छी बात ये है कि फिल्म की तीन दिन की शूटिंग में करीब 60 प्रतिशत सपोर्ट क्रू यहीं से लिया गया है। बता दें कि हाल ही में अनुपम खेर अपनी फिल्म तन्वी द ग्रेट के लिए उत्तराखंड आए हुए है। जहां उन्होंने लैंसडौन में शूट किया। प्रदेश में 36 दिनों तक फिल्म की शूटिंग की गई। इसके अलावा काजोल और कृति सेनन भी अपनी फिल्म दो पत्ती की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आईं थी।

यह भी पढ़ें -  ओवर रेटिंग का बिल भी दे दिया शराब के साथ दुकानदार ने,डीएम ने लिया मामले का संज्ञान,की कार्यवाही

More in उत्तर प्रदेश

Trending News