Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

दुकान से कपड़ा चुराकर फुटपाथ पर बेचते मिले, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। शहर में चोरी करने का चोरों ने एक नया तरीका अपनाया है। बता दे कि विगत दिनों बरेली रोड स्थित एक कपड़े की दुकान का ताला तोडक़र चोरों ने वहां से कुछ नकदी और कपड़े चुरा लिया। इसके बाद खुद चोर उसे फुटफाथ पर बेचने लगे। जैसा ग्राहक मिले वैसे दाम लगने लगा । उधर दुकानदार को किसी ने जानकारी दी कि उसकी दुकान से चोरी हुआ माल फुटपाथ पर मिल रहा है। दुकानदार ने पुलिस से शिकायत की।
लॉकडाउन और कफ्र्यू के चलते उनकी दुकान पिछले कई दिनों से बंद थी। शनिवार को वह दुकान पहुंचे तो देखा कि उनका दरवाजा टूटा हुआ था। दुकान के साथ ही बराबर में स्थित गोदाम में सारा सामान बिखरा था। चोरों ने कुछ नकदी और कपड़ों पर हाथ साफ किया है।

इस बीच दुकानदार को पता चला कि कुछ युवक चोरी का माल फुटपाथ पर बेच रहे है। दुकानदार मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसकी दुकान का माल बिक रहा है। जब उसने पूछताछ की तो उल्टा युवक उससे बहस करने लगे। इस पर उसने पुलिस से शिकायत की। धमकी दी। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी।दुकान से चोरी करने वाला कासिम निकला। पुलिस जांच में पता चला कि इससे पहले उस पर चार मुकदमें दर्ज है। जमानत पर छूटने के बाद वह फिर चोरी करने लग जाता है।

चोरी का माल सडक़ किनारे फड़ लगाकर बेच देता है। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। अगर आप भी सस्ते के चक्कर में राह चलते लोगों से कपड़े या अन्य सामान खरीद रहे है तो जरा देख के खरीदे। नहीं तो आपके पैसे तो जायेंगे ही माल भी लौटाना पड़ सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सीएम ने दिए निर्देश

More in कुमाऊँ

Trending News