Connect with us

उत्तराखण्ड

श्री पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन के टैक्सी चालक नें दिया ईमानदारी का परिचय

रिपोर्ट – विनोद पाल टनकपुर –

बाराबंकी उत्तर प्रदेश से अपने परिजनों संग पूर्णागिरि धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु का रियलमी ओप्पो का एक मोबाईल फोन टेक्सी मैक्स वाहन में छूट गया जिस पर टेक्सी चालक राजीव प्रजापति की नज़र पड़ी तो उसने फोन को अपने पास सुरक्षित संभाल कर रख लिया जिसे चालक नें दूसरे दिन मोबाइल फोन को श्रद्धालुओं के सुपुर्द कर दिया टेक्सी चालक राजीव नें बताया की श्रद्धांलु उसका निर्धारित पूरा किराया ना देते हुए आगे दर्शन के लिए रवाना हो गए थे जिस से वह बहुत दुःखी था कुछ देर बाद ज़ब उसकी नज़र वाहन के अंदर पड़े मोबाईल फोन पर पड़ी तो वह समझ गया की यह फोन उन्ही यात्रियों का है जो उसका पूरा किराया नहीं देकर गए थे दूसरे दिन श्रद्धालु अपने मोबाइल फोन की तलाश में टनकपुर पहुंचे जहाँ उसकी मुलाक़ात टैक्सी चालक राजीव से हुई इस दौरान चालक नें ईमानदारी दिखाते हुए मोबाइल फोन को श्रद्धालुओं के सुपुर्द कर दिया टैक्सी चालक की ईमानदारी देख श्रद्धालु ने चालक की भूरि भूरि प्रशंसा की और बकाया किराया भी दें दिया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग में 276 पदों पर जल्द की जाएगी भर्ती, बोर्ड को भेजा बैगलॉक पदों का प्रस्ताव

More in उत्तराखण्ड

Trending News