Connect with us

उत्तराखण्ड

यूसीसी प्रावधानों के विरुद्ध पहाड़ी आर्मी का 5वा दिन हस्ताक्षर अभियान चलाया

हल्द्वानी । यूसीसी(लिव इन रिलेशन – सहवास) एवं बाहरी लोगों को एक वर्ष के प्रवास के बाद स्थाई निवास प्रमाण देने वाले काले कानून(उत्तराखंड समान नागरिक संहिता 2025) के विरोध में संगठन के वरिष्ठ नेता भगवंत सिंह राणा के नेतृत्व में आज आज पांचवां दिन

हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें महिलाओं, युवाओं ने बढ़-चढ़ कर 600 से अधिक लोगों ने अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर किए जिसमें जनता ने कहा अब लिव-इन-रिलेशन को कानूनी मान्यता देकर सरकार हमारे परिवारों को तोड़ने एवं अपमानित करने वाला यह काला कानून हमारे सनातन धर्म की धज्जियां उड़ा रहा है इसके लिए सैकड़ों में जनसैलाब लाने की जरूरत है जनता की समझ में धीरे धीरे आ रहा है
नगर महा अध्यक्ष भुवन पांडेय ने कहा बाहरी लोगों को मात्र एक वर्ष में स्थाई निवास प्रमाण पत्र बांटती उत्तराखंड सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि हम पहाड़ी हिंदुओं के नौकरी, भूमि, संसाधन आदि अधिकारों को छीनने का विरोध करते हैं।
यह कैसा कानून है जो लोकसभा राज्यसभा से लागू नहीं हुआ? यह कानून उत्तराखंड को लैबोरेटरी माऊस के रूप में एक्सपेरिमेंट का उदाहरण है जो हमारे लोगों पर प्रयोग किया जा रहा है। कमलेश जेठी ने कहा यह पहाड़ी संस्कृति अस्मिता को छिन्न-भिन्न करने वाला कानून है धामी सरकार को इसे वापस लेना होगा नहीं तो सरकार को पछतावा होगा ।

जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल ने कहा यह अभियान का कल कल 3 बजे से देवलचौड चौराहे में अभियान चलेगा उन्होंने कहा समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है युवा बुजुर्ग महिलाएं भविष्य को लेकर बड़ी चिंता व्यक्त रहे हैं।
इस दौरान महामंत्री विनोद शाही ,मोहित राणा ,कमलेश जेठी, तारा दत्त,हरीश पांडेय,रमेश पांडेय,पवन फर्त्याल,हेमा बिष्ट, सोनिया चौहान,बीरेंद्र पोखरियाल, नेहा नेगी ,प्राची पाठक आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बदला मौसम, बारिश के बाद फिर बढ़ी ठंड

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News