उत्तराखण्ड
आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग द्वारा चलाया गया देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान,सरकार की अनूठी पहल
चम्पावत ( टनकपुर )आयुष मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, नई दिल्ली की ओर से देश का प्रकृति परीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के आदेशानुसार क्षेत्र के नागरिकों का प्रकृति परीक्षण जिला समन्वयक डॉ. मनुश्रवा आर्य द्वारा किया गया। एक माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत आयुर्वेद डॉक्टर आम-जन लोगों का वात, पित्त, कफ का प्रकृति परीक्षण मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से करेंगे। डॉ. मनुश्रवा आर्य ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से प्रकृति परीक्षण अभियान की एक अनूठी पहल है जिसमें कोई भी नागरिक अपनी प्रकृति जान सकता है। और उसके अनुसार अपनी जीवनशैली, दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार विहार में सुधार कर स्वस्थ रह सकता है। यह पूर्णतः निःशुल्क परीक्षण है।
आज क्षेत्र के लगभग 20 नागरिकों का प्रकृति परीक्षण किया गया, जिसमें डॉ. गौरव शर्मा, अनिल चौधरी पिंकी जी (जिला समन्वयक जिये पहाड़ समिति), सामश्रवा आर्य, शिव पाल, गौरव, सुनील, यशवर्धन, प्रभात पंत, अग्निवेश, निर्मला बिष्ट, साक्षी आदि शामिल रहे।
प्रकृति परीक्षण कराने हेतु इच्छुक व्यक्ति आर्य हेल्थ केयर, टनकपुर में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।