उत्तराखण्ड
बेंगलुरु और गुजरात से उत्तराखंड पहुंचीं दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव, एम्स डॉक्टर घर में आइसोलेशन में, दूसरी महिला भर्ती
उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर सतर्कता बढ़ गई है। राज्य में दो महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो हाल ही में दूसरे राज्यों से यहां पहुंची थीं। पहली महिला एम्स ऋषिकेश में डॉक्टर के रूप में कार्यरत हैं, जबकि दूसरी गुजरात से ऋषिकेश आई थीं और धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा ले रही थीं।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि दोनों महिलाओं की ट्रैवल हिस्ट्री मौजूद है। लक्षण नजर आने के बाद जांच कराई गई, जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। गुजरात से आई महिला पहले से कई बीमारियों से पीड़ित हैं और उनका इलाज एम्स में चल रहा है। वहीं एम्स की डॉक्टर फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
डॉ. टम्टा ने बताया कि उत्तराखंड में अब तक किसी स्थानीय व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि राज्य के बाहर से आने वालों की नियमित जांच की जा रही है ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

