Connect with us

Uncategorized

चंदन के पेड़ की तस्करी कर असल जिंदगी में पुष्पा बनने की ख्वाहिश ने पहुंचाया जेल

बीते दिन एक अक्तूबर को वादी हरीश चन्द्र बेलवाल ने थाना हल्द्वानी पर देते हुए कहा था कि अज्ञात चोर द्वारा उनके फर्नीचर मार्ट कालाढुंगी रोड स्थित कम्पस से चन्दन के पेड को काटकर चन्दन की लकडी चोरी कर ले गया है। तहरीर के आधार पर थाना हल्द्वानी पर मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की विवेचना उपनिरीक्षक विजय कुमार के सुपुर्द की गयी।

वही एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश के बाद प्रकाश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में व राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में अज्ञात चोर की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। तलाशी के दौरान एक युवक को जलालशाह की मजार के पीछे खाली मैदान में रेल की पटरी के पास से मय चोरी गये चन्दन के पेड के 02 गिलटो व 01 लकडी के टुकडे सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसको न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी- अलीबाग उर्फ समीर उर्फ चब्बनी पुत्र अनुक्ष उर्फ कुन्टल निवासी ग्राम हरदुआ थाना रीठी जिला कटनी मध्य प्रदेश उम्र 19 वर्ष

बरामदगी का विवरण – चन्दन के पेड के 02 गिलटे व 01 लकडी का टुकडा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नशे के इंजेक्शन बेचने वाला सौदागर अरेस्ट, व्हाट्सएप में करता था डील

More in Uncategorized

Trending News