Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

राजनीति

वैक्सीनेशन सेन्टर का फीता काटना राजनैतिक ढकोसला:दीपक

हल्द्वानी । कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा हल्द्वानी एमबीपीजी कालेज में कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर का फीता काटने को एक राजनैतिक ढकोसला करार दिया। एक तरफ़ मुख्यमंत्री अपील करते हैं कि सावधानी बरतें तथा सामाजिक दूरी का पालन करें ,मास्क पहनें। वहीं दूसरी तरफ़ पूरी बारात लेकर कार्यक्रम में भीड़ इकट्ठा कर व समुचित दूरी का पालन ना कर कोरोना को निमन्त्रण दे रहे है।

उन्होंने कहा जहाँ एक तरफ़ लोगों की जान जा रही है लोग इलाज के लिए भटक रहे हैं ऐसे में अपनी कैबिनेट के मंत्रियों संग हेलीकाप्टर से सिर्फ़ उदघाटन के लिए आना व कार्यक्रम में साज सज्जा सरकारी धन का दुरुपयोग है जो महज़ एक राजनैतिक ढकोसला है इससे सरकारी धन का दुरुपयोग ही कहा जाएगा। जिस एम०बी०पी०जी कालेज में वैक्सीन केन्द्र का उदघाटन किया गया को-विन (co-win) एप में सिर्फ़ दो दिन 10 व 12 मई बुक दिखा रहा है।13 मई से आगे NA यानि अनुपलब्धता दर्शा रहा है। इससे साफ़ है कि भाजपा सरकार ऐसे कठिन समय में जबकि लोग जान गवाँ रहे हैं राजनीति से बाज नही आ रही।

श्री बल्यूटिया ने कहा बेहतर होता उदघाटन करने की बजाए मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश के युवाओं की वैक्सिनेशन की व्यवस्था करते। जबकि वास्तविकता यह है वर्तमान में वैक्सीन की अतिरिक्त आवश्यकता है। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि कहीं वैक्सीन के आभाव में वैक्सिनेशन का कार्य बाधित ना हो जाए क्योंकि सरकार तो राजनैतिक रंग में नजर आ रही है।
दीपक बल्यूटिया ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 के अनुसार स्वास्थ व शिक्षा किसी भी सरकार की ज़िम्मेदारी होती है बेहतर होता मुख्यमंत्री समर्पित भाव से धरातल की वास्तविकता को समझते और सच्ची जन सेवा करते मगर आदत से मजबूर भाजपा इस दौर में भी अवसर की तालाश में जुटी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन के दायरे में रहने की हिदायत
Continue Reading
You may also like...

More in राजनीति

Trending News