Connect with us

Uncategorized

थराली में निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने पर तीन इंजीनियर्स निलंबित

चमोली जिले के थराली में निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है। उनके स्पष्ट निर्देशों के बाद लोक निर्माण विभाग के तीन अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है।इस पूरे प्रकरण पर लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडे ने कार्रवाई करते हुए तीन इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। ये कदम सरकार की जवाबदेही और पारदर्शिता की उस नीति का हिस्सा है जिस पर मुख्यमंत्री लगातार जोर देते आ रहे हैं।मुख्यमंत्री धामी ने दो टूक कहा है कि अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने काम को लेकर लापरवाह पाया जाता है या फिर भ्रष्टाचार में लिप्त होता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड को देश के अग्रणी और ईमानदार राज्यों की कतार में लाया जाए। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर जवाबदेही तय की जा रही है।सीएम ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को ये साफ संदेश दिया है कि जनहित के कार्यों में लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है। हर अधिकारी को अपने दायित्वों के प्रति सजग रहना होगा और ईमानदारी से काम करना होगा वरना सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें -  अराजकतत्वों ने गाड़ी के शीशे तोड़े

More in Uncategorized

Trending News