Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

हल्द्वानी- तिकोनिया चौराहे पर देर रात दो कार की आपस में भिंड़त

मीनाक्षी


हल्द्वानी में सड़क हादसों के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं सड़क हादसे को लेकर एक बड़ी खबर हल्द्वानी से सामने आ रही है यहां पर रात के 12:00 बजे तिकोनिया चौराहे पर दो गाड़ियां आपस में टकरा गई. बता दे कि वाहन संख्या uk04AJ2345 टक्कर के बाद तिकोनिया चौराहे पर मूर्ति के चारों ओर लगी रेलिंग से टकरा गई और रेलिंग को तोड़ते हुए अंदर तक घुसी वहीं दूसरी और उत्तर प्रदेश नंबर की टैक्सी जिसका वाहन

video link-https://youtu.be/VOQ4riPtFwo?si=p8dZWwCZuMgxZ1LL

संख्या Up84bt0518 आगे की टक्कर की वजह से काफी नुकसान हुआ लेकिन गनीमत यह रही कि इस टक्कर में किसी भी प्रकार की जान की क्षति नही हुई , जानकारी के अनुसार इस भीषण टक्कर के बाद मौके पर पहुंचे लोगों के द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है

यह भी पढ़ें -  लापरवाही: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में पायलट ने बीच सड़क पर धड़ाम से उतारा हेलीकाप्टर, पायलट चोटिल, यात्री सुरक्षित।

More in Uncategorized

Trending News