Connect with us

Uncategorized

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया श्रमदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेशभर के सभी धार्मिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रामलीला मैदान के पास राम मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर स्वच्छता अभियान चलाया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चलाए जा रहे इस स्वच्छता अभियान के मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के साथ भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी इस अभियान में शामिल हुए।

22 जनवरी को की दीपावली मनाने की अपील
अजय भट्ट ने कहा कि राम मंदिर बनने से इस समय पूरे देश में भक्तिमय माहौल है और लोग 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भट्ट ने सभी लोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने और 22 जनवरी को सभी लोगों से अपने घरों में दीपक जलाने और आतिशबाजी कर दीपावली मनाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें -  सारकोट गांव के दौरे पर जाएंगे सभी अधिकारी-डीएम

More in Uncategorized

Trending News