Connect with us

Uncategorized

यूपी लोकसभा चुनाव 2024 : पीएम मोदी के रोड शो में बीएचयू से विश्वनाथ धाम तक बरसेंगे फूल, हजारों कार्यकर्ताओं की रहेगी भागीदारी

वाराणसी: प्रधानमंत्री व वाराणसी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी 13 मई को रोड शो व 14 मई को नामांकन करेंगे। इसकी तैयारी में संगठन जुट गया है। रोड शो में वाराणसी समेत आसपास के जिलों के हजारों कार्यकर्ताओं की भागीदारी रहेगी।

संगठन प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उत्साहित विभिन्न संगठनों, सामाजिक संस्थाओं व विभिन्न समुदायों से संपर्क साध रहा है। रोड शो को भव्य बनाने के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है। लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम मोदी का रोड शो लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण से प्रारंभ होगा और असि, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते विश्वनाथ धाम तक जाएगा।
इसमें पीएम मोदी का भव्य स्वागत होगा। फूल बरसाए जाएंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। वाराणसी संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्रों की बैठकें बुधवार को होगी। इसके बाद सभी 21 मंडलों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी।


रोड शो में लाखों कार्यकर्ताओं की भागीदारी के लक्ष्य के साथ संगठन तैयारी में जुटा हुआ है। बैठक में लोकसभा समन्वयक एवं एमएलसी अश्वनी त्यागी, मंत्री रवींद्र जायसवाल व डा. दयाशंकर मिश्र दयालु, लोकसभा प्रभारी सतीश द्विवेदी, लोकसभा संयोजक व पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह औढ़े, महापौर अशोक तिवारी, विधायक डा. नीलकंठ तिवारी व सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी अरुण पाठक, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी धर्मेंद्र राय व हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व एमएलसी अशोक धवन, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: शहीद मेजर प्रणय का पार्थिव शरीर भनियाववाला उनके घर पहुंचा, बिलख पड़े परिजन, श्रद्धांजलि देने उमड़े सैकड़ों लोग

More in Uncategorized

Trending News