Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

गेट परीक्षा में स्नेहा नेगी को मिला 80 वा स्थान

हमारे राज्य का युवा वर्ग अपनी प्रतिभाशाली योग्यता के आधार पर हमेशा हमारे राज्य का नाम गौरवान्वित करता रहता है और जिसकी वजह से ही हमारे प्रदेश के युवा वर्ग में खासकर की लड़कियों ने हमारे राज्य का नाम काफी गौरवशाली किया हुआ है और हमारे प्रदेश में इतनी प्रतिभाएं हैं और आए दिन किसी ना किसी प्रतिभा को सफलता मिलने की खबर सामने आ जाती है। खास तौर पर उत्तराखंड की बेटियों ने तो सफलता के नए अध्याय लिख डाले हैं।

रुद्रप्रयाग के सतेराखाल की मूल निवासी स्नेहा नेगी ने पूरे देश में अपना लोहा मनवाया है। अपनी पढ़ाई का जलवा दिखा कर स्नेहा नेगी ने ना सिर्फ अपने जिले को बल्कि पूरे उत्तराखंड को जश्न मनाने का मौका दिया है। परिवार वाले भी स्नेहा की सफलता पर खासा खुश नज़र आ रहे हैं।

दरअसल वर्तमान में श्रीनगर गढ़वाल में रह रही स्नेहा नेगी ने ऑल इंडिया गेट के एग्ज़ाम में 80वीं रैंक हासिल की है। बता दें कि गेट परीक्षा भारत की कठिनतम परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसमें पास होना ही अपने आप में बड़ी बात होती है। ऐसे में 80वीं रैंक लाना तो वाकई एक बहुत बड़ा कारनामा है।

देशभर से लाखों लोग गेट की परीक्षा देने आते हैं। बहुत कम लोग ही इसे सफलतापूर्वक पास कर पाते हैं। इसलिए उत्तराखंड की बेटी स्नेहा नेगी की मेहनत और लगन का जितना भी ज़िक्र किया जाए, कम है।

स्नेहा के GATE कोऑर्डिनेटर बनित नेगी ने बताया कि स्नेहा देशभर में 80वीं रैंक लाई है। उसे GATE के पेपर में कम्प्यूटर साइन्स विषय में यह रैंक हासिल हुई है। बता दें कि स्नेहा रुद्रप्रयाग जिले की हैं मगर उसने अपनी पड़ाई पौड़ी के गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के कम्प्यूटर विभाग से की।

यह भी पढ़ें -  जरूरी खबर : वीकेंड के दौरान यह रहेगा हल्द्वानी शहर का यातायात प्लान, घर से निकलने से पहले जरूर देखिए

कोऑर्डिनेटर बनित नेगी बताते हैं कि इस सफलता से कॉलेज का काफी मान बढ़ा है। साथ ही उन्होंने बताया कि स्नेहा पहले से ही मेधावी रही है और आगे चल कर वेज्ञानिक बन देश की सेवा करना चाहती है। बता दें कि वर्तमान में अपने परिजनों के साथ श्रीनगर के नागराजा मौहल्ला श्रीकोट में रहने वाली स्नेहा के पिता सुरेन्द्र सिंह नेगी का पहले ही देहांत हो चुका है। ऐसे में यह उपलब्धि और भी अधिक बड़ी बन जाती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News