Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

वृद्धाश्रम में मनाया होली महोत्सव, शिखर सांस्कृतिक समिति ने दी शानदार प्रस्तुति

हल्द्वानी। शिखर सांस्कृतिक समिति अल्मोड़ा द्वारा आज विशाल होली महोत्सव का आयोजन किया गया। होली के इस रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति आश्रय सेवा समिति, वृद्धा आश्रम परिवार के प्रांगण में किया गया, जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका प्रकाश चंद्र डिमरी की रही, कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल एवं वर्तमान नवनिर्वाचित विधायक सुमित हृदयेश तथा पूर्व दर्जा राज्यमंत्री श्रीमती रेनू अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में मंगल होली ‘तुम सिद्धि करो महाराज होली के दिन, में गाकर किया गया। शुरुआत में श्रीमती मोहनी रावत एवं रेनू जोशी व अन्य ने सुंदर स्वरों से होली की शुरुआत की। कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्व दर्जा राज्यमंत्री रेनू जोशी ने किया, प्रारंभ में होली महोत्सव एवं आज की प्रस्तुति के बारे में प्रसिद्ध रंगकर्मी तथा साहित्यकार जुगल किशोर पेटसाली ने विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में गायक कलाकारों में शर्मिष्ठा बिष्ट द्वारा सुमधुर प्रस्तुति ‘मेरी चुनरी में लागू लागी गयो दाग री, मीनू जोशी द्वारा अपना ‘बिरन मोह दे दे नदिया, और हेमा हरबोला द्वारा बनवारी रंगदारी गयो गंगा द्वारा गुरु जी का फूल, किरण बगड़वाल द्वारा ‘हां हां मोहन गिरधारी,रमा पांडेय व साथियों द्वारा ‘सिर धर मुकुट खेले होली, की प्रस्तुति दी गई।
प्रसिद्ध तबला वादक आनंद द्वारा आकर्षक प्रस्तुति प्रदान की गई। कार्यक्रम के बीच में गोविंद सिंह कुंजवाल, सुमित हृदयेश, रेनू अधिकारी द्वारा जनता को आशीर्वचन दिया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका सुश्री लता कुंजवाल ने संस्कृति विभाग उत्तराखंड सरकार के सहयोग से इस अविस्मरणीय होली आयोजन को संपन्न किया। इस मौके पर देवकी कुंजवाल, शीला जोशी, मीनाक्षी पांडे, चंपा पांडे, तनवी अग्रवाल, ललित जोशी एवं वृद्धा आश्रम परिवार के सभी लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पूरा निर्वस्त्र होकर घूम रहे एक अज्ञात व्यक्ति की वीडियो हुई वायरल
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News