Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

राजनीति

कांग्रेस ने की सीएम से पूर्ण लॉक डाउन की अपील, ज्ञापन दिया

हल्द्वानी।नैनीताल जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा कोरोना महामारी के विकराल होते स्वरूप की गंभीरता पर संज्ञान लेते हुवे मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन/ प्रार्थना पत्र एस.डी.एम.के माध्यम से सौपा गया। ज्ञापन में प्रदेश की चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था पर ध्यान आकर्षित करने का कार्य किया हैै।


कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप से आम जनमानस पूरी तरह से त्रस्त है, हॉस्पिटलों में समुचित उपचार नही मिल पा रहा। ऑक्सीजन ना मिलने से अकाल मृत्यु हो रही है। आम जनमानस मे डर का माहौल है। दिन प्रतिदिन विकराल होती समस्याओं को देखते हुवे पूरे प्रदेश में अतिशीघ्र सम्पूर्ण लॉकडाउन किया जाये तथा लॉकडाउन की स्थिति में प्रत्येक गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार को 6000 रुपये प्रतिमाह सहायता प्रदान की जाये।

राज्य में स्वास्थ्य आपातकाल लागू कर सेना का सहयोग लिया जाये तथा निजी अस्पतालों को अधिकृत कर गरीब परिवारों का निःशुल्क उपचार किया जाये। ऑक्सीजन सिलेंडरों की होम डिलीवरी शुरू की जाये ताकि ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी उत्तराखंडवासी की अकाल मृत्यु ना हो। कोविड टीकाकरण का कार्य ग्रामीण स्तर पर हर ए.एन.एम केंद्रों पर किया जाये ताकि टीकाकरण के कार्य में तेजी आये और सभी का टीकाकरण शीघ्र हो सके तथा पर्वतीय क्षेत्रों के निवासियों को समय से उचित उपचार मिल सकें उसके लिये कुमाऊँ के सभी पर्वतीय जनपदों सहित गेठिया सेनिटोरियम और भवाली सेनिटोरियम मे अतिशीघ्र कोविड हॉस्पिटल बनाया जाये। जिसके उपरांत सुशीला तिवारी हॉस्पिटल से दवाब कम होकर तराई भाभर सहित पूरे कुमाऊँ के निवासियों को भी राहत मिल सकेगी।
नैनीताल जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य सुमित हृदयेश ने ज्ञापन देते हुए सामाजिक दूरी का पालन कर सामाजिक संदेश भी दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन के दायरे में रहने की हिदायत
Continue Reading
You may also like...

More in राजनीति

Trending News