Connect with us

Uncategorized

बेटी कर रही थी शूट, पांव फिसलने से नदी के बहाव में बही महिला,देखे वीडियो

रील बनाने का चस्का इन दिनों हर उम्र के ही लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. उत्तरकाशी के मर्णिकाघाट में एक महिला रील बनाने के दौरान नदी में बह गई. बता दें महिला की बेटी ही अपनी मां का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी.घटना 14 अप्रैल की है. मिली जानकारी के अनुसार नेपाल मूल की एक महिला विशेषता (35) गंगा मंदिर मणिकर्णिका घाट पर गई थी. इस दौरान महिला रील बनाने लगी.

videolink- https://youtube.com/shorts/hLqBpzJvz0M?si=iDPr82pYLnYInv9U

बता दें महिला की बेटी ही अपनी मां वीडियो शूट कर रही थी. इस दौरान अचानक महिला का पैर फिसल गया और महिला नदी के तेज बहाव में बह गई. मां को डूबता देख बच्ची चीखने चिल्लाने लगी.बच्ची की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची और महिला की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया. बता दें घटना के बाद से ही बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है. शायद ही उसे इस अनहोनी का अनुमान रहा होगा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  टिहरी में बारिश बनी मुसीबत, हाईवे पर मलबे में दबी बस और ट्रक

More in Uncategorized

Trending News