Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

तस्कर निकला उत्तराखंड परिवहन निगम का चालक

रामगढ़। आचार संहिता लगने के बाद पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है और जगह जगह चैकिंग अभियान चलाकर नशे की खेप बरामद कर रही है। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशों पर नैनीताल पुलिस भी काफी सतर्क हो चुकी है। बीते रोज देर शाम मुक्तेश्वर थाना अध्यक्ष महेश जोशी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान के तहत पटवारी चौकी पहाड़पानी के पास एक व्यक्ति कुंदन सिंह, पुत्र जसवंत सिंह, निवासी खांकर, थाना लमगड़ा, जनपद-अल्मोड़ा, उम्र-55 वर्ष को संदिग्ध प्रतीत होने पर उसकी गहनता से चेकिंग की गई तो उसके कब्जे से कुल दो किलो अवैध चरस बरामद की गई। जिसके बाद अभियुक्त के खिलाफ थाना मुक्तेश्वर में धारा 8/20 एन.डी.पी.एस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार चरस तस्करी करने वाला युवक उत्तराखंड परिवहन निगम में चालक है जो वर्तमान में अवकाश में चल रहा है तथा अधिक धन कमाने की लालसा में चरस की खेप पहाड़ी क्षेत्रों से ले जाकर हल्द्वानी के शहरी क्षेत्रों में महंगे दामों में बेचने का कार्य करता है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त द्वारा नशे के अवैध कारोबार से अर्जित की गई संपत्ति से पहाड़ में ही मकान बनाने का कार्य चल रहा है जिसके विरुद्ध भी पुलिस द्वारा संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।

एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें 2500 रुपए के पुरस्कार की घोषणा की गई है,पुलिस टीम में आरक्षी त्रिलोक गोस्वामी,आरक्षी विपिन शर्मा,आरक्षी राजेश कुमार,आरक्षी चालक संतोष कुमार,आरक्षी जितेंद्र कुमार,आरक्षी वीरेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक की 56 वीं शाखा का शुभारम्भ
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News