Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर में वन आरक्षी ने की आत्महत्या, मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारी

रामनगर: देचौरी रेंज के चुनाखान वन चौकी में आज सुबह एक वन आरक्षी ने आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी वन कर्मियों ने अपने उच्चाधिकारियों को दी. वहीं, सूचना मिलन के बाद उच्चाधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. मृतक वन आरक्षी की पहचान अंकुश कुमार उम्र 30 साल निवासी लंढौरा (रुड़की) के रूप में हुई है.

प्रत्यक्षदर्शी और वन आरक्षी नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि वह रोज की तरह अंकुश के साथ गश्त के लिए जाते थे. आज जब मैंने सुबह यहां आकर दरवाजा बंद देखा तो अंकुश को आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन अंकुश ने दरवाजा नहीं खोला. इसी बीच पड़ोसी वहां आ गए. पड़ोसियों ने बताया कि अंकुश आज सुबह से बाहर नहीं दिखाई दिया है. पड़ोसी सौदान सिंह ने खिड़की से देखा, तो अंकुश मृत अवस्था में मिला.

वहीं सीओ भूपेंद्र भंडारी ने फोन पर बताया कि हमारे द्वारा मामले की जानकारी अंकुश के परिजनों को दे दी गई है. जिसके बाद उनके परिजन भी लक्सर से निकल चुके हैं. उन्होंने कहा कि परिजनों के पहुंचने के बाद ही आगामी जांच शुरू की जाएगी. बता दें कि मृतक अंकुश की 1 साल पहले ही नौकरी लगी थी और वह आज कल देचौरी रेंज के चुनाखान क्षेत्र में तैनात था. वो रेंज के विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी जानकारियां प्राप्त कर रहा था.

यह भी पढ़ें -  औचक निरीक्षण के लिए रायपुर स्टेडियम पहुंचे सीएम धामी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

More in उत्तराखण्ड

Trending News