Connect with us

उत्तराखण्ड

बारिश का कहर- नैनीताल के 7 नंबर क्षेत्र में भारी भूस्खलन, मकानों पर बना खतरा,ताजा हुई 1880 की भयावक तस्वीरें

नैनीताल। नगर के अति संवेदनशील क्षेत्र सात नंबर स्नो ब्यू में शनिवार को भारी भूस्खलन हो गया जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। भूस्खलन के चलते 4 भारी पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं।

भूस्खलन की सूचना प्रशासन को दे दी गई है। भूस्खलन की जद में आकर चार पेड़ जड़ से उखड़ गए तो तीन पेडों की जड़ खाली होने से उनके गिरने का अंदेशा है। जिससे नुकसान हो सकता है।
शहर में शनिवार दोपहर को के
करीब एक घंटे मूसलाधार बारिश हुई। जिससे नाले उफना गए। करीब साढ़े तीन बजे सात नंबर नई बस्ती से स्नोव्यू को जाने वाली सड़क के नीचे की पहाड़ी में करीब 50 मीटर दायरे में पहाड़ी दरक गई तो मलबे के साथ पेड़ भी जड़ से उखड़ गए। पेड़ की चपेट में आने से दीवान सिंह मासाब के मकान का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  आग ने बड़ा दी मुसीबत, अब बजूनियां हल्दू के पास के जंगल धधके
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News