Connect with us

उत्तराखण्ड

आज से रेलवे चलाएगा होली स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट और चलने की तारीख

जालंधर: होली के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग करीब 100 से ऊपर चल रही हैं। ऐसे में रेल गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। इसके मद्देनजर रेलवे की तरफ से गुरुवार से स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Trains) चलाई जा रही हैं। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

– नई दिल्ली – शहीद कप्तान तुषार महाजन एक्सप्रेस ट्रेन (04033) 22 और 29 मार्च को चलेगी।
– शहीद कप्तान तुषार महाजन – नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन (04034) 23 और 30 मार्च को चलेगी।
– श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा – नई दिल्ली (04075) 24 और 31 मार्च को चलेगी।

– नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आरक्षित एक्सप्रेस ट्रेन (04076) 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलेगी।

– श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- वाराणसी (01654) 24 और 31 मार्च 2024 को चलेगी।

– वाराणसी – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस ट्रेन (01653) 26 मार्च और 2 अप्रैल को चलेगी।

– शहीद कप्तान तुषार महाजन – सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन (04141) 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलेगी।

– सूबेदारगंज- शहीद कप्तान तुषार महाजन स्पेशल ट्रेन (04142) 26 मार्च और 2 अप्रैल को चलेगी।

– अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन (05005) 20 और 27 मार्च को चलेगी।

– गोरखपुर- अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन (05006) 21 और 28 मार्च को चलेगी।

– अमृतसर- छपरा एक्सप्रेस ट्रेन (05049) 22 और 29 मार्च को चलेगी।

– छपरा- अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन (05050) 23 और 30 मार्च को चलेगी

यह भी पढ़ें -  गुलदार के आतंक से लोग थे परेशान फिर मुर्गे के लालच में फंस गया
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News