Connect with us

कुमाऊँ

हल्द्वानी राष्ट्रीय मार्ग में पर्यटकों का वाहन गिरा खाई में,बाल बाल बचे

रिपोर्टर -भुवन ठठोला

नैनीताल। हल्द्वानी- नैनीताल मार्ग में वाहन अनियंत्रित होकर पलटने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को मुरादाबाद से नैनीताल आए पर्यटकों की स्विफ्ट डिजायर कार पलट गई।
आपको बता दें हल्द्वानी मार्ग में आम पढ़ाव के पास स्विफ्ट डिजायर कार संख्या DL 3C BU 8086 अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। राष्ट्रीय राजमार्ग में ज्योलीकोट से कुछ दूरी पर आमपड़ाव में नैनीताल से वापस अपने घर मुरादाबाद लौट रहे पर्यटकों की कार पलट गई। कार अनियंत्रित होकर मोटर मार्ग से लगभग चालीस फिट नीचे चली गईं, जिसमें मुरादाबाद निवासी हुमेरा, गोसिया, फाविस, राजा, इमरान, और जहीर अहमद, कुल छः लोग सवार थे। दुर्घटना में एक महिला घायल हो गई जबकि अन्य लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। हाइवे पेट्रोलिंग वाहन के पुलिस कर्मी मब्बु मियां और अन्य द्वारा घायलों को निजी वाहन से उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

More in कुमाऊँ

Trending News