कुमाऊँ
हल्द्वानी के लक्की भट्ट आगामी फीचर फिल्म एनजीओ में बतौर लेखक व एक्टर निभाएंगे भूमिका
हल्द्वानी। टीएलड फिल्म्स व जीवी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म एनजीओ आप लोगों के मध्य बहुत जल्द नजर आएगी यह फिल्म पलायन, राजनीतिक समीकरण, एनजीओ, और लव ट्रायंगल का मिश्रण है जिस में अहम भूमिका में उत्तराखंड के रुद्रपुर, शक्ति फार्म, काली नगर, हल्द्वानी के स्थानीय कलाकार अपनी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं जिसमें संजय बाछाण, रेनू मौर्य, एनी गौतम, दीपक गौतम, चंदन गौतम, सुभान खान, सरफराज खान, संजय शाह, नारायण शाह, शबाहत हुसैन खान इत्यादि लोग अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म बतौर प्रोड्यूसर एनी गौतम, सरफराज खान, अनीता सिंह है वही बतौर लेखक लकी भट्ट है। निर्देशक के रूप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं दीपक गौतम चंदन गौतम दीपक गौतम से बातचीत के दौरान यह ज्ञात हुआ कि यह फिल्म तीन कहानियों का समावेश है जिसमें उत्तराखंड में हो रहे पलायन को लक्की भट्ट के कलम के द्वारा लिखा गया है।
बहुत जल्द फिल्म ओटीटी के माध्यम से आप लोगों के मध्य नजर आएगी अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म आप लोगों के मध्य कितना छाप छोड़ पाती है और इस दोस्ती का आपसी समन्वय कितना तालमेल बैठा पाती है।