Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

सांसद अजय टम्टा ने ली समीक्षा बैठक

दन्या। सांसद अजय टम्टा ने विकास खंड धौलादेवी के सभागार में आज समीक्षा बैठक ली। बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित ब्लाक के सभी विभागों के विभाग अध्यक्षों की उपस्थिति रही। क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के पंचायत सदस्यों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर सांसद अजय टम्टा को ज्ञापन सौंपे।
ब्लाक के विभिन्न विभाग स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, कृषि, पशुपालन, केनाल, नेशनल हाईवे, लोकनिर्माण, स्वजल, जलसंस्थान, खाद्य आपूर्ति सहित विकास खंड के अन्य विभागों के कार्यो को सुचारू रखने पर विचार किया। ब्लाक प्रमुख प्रतिपक्ष नरेंद्र सिंह बिष्ट ने ब्लाक के कई विभागों में कर्मचारियों की कमी होने को पूरा करवाने की अपील की। जिसमे ग्राम पंचायत अधिकारियों के सर्जित 16 पदों में से सात पद रिक्त पड़े हैं। वही ग्राम विकास अधिकारियों 10 पदों में चार पद रिक्त पड़े हैं। विकास खंड में कर्मचारियों का टोटा बना हुआ है। कार्यकर्ताओ के द्वारा क्षेत्र में आधार कार्ड के लिए दन्या, ध्याड़ी, भनोली कस्बों में आधार कार्ड बनवाने की पहल की। वही जिन लोगो के राशन कार्ड के यूनिट ऑनलाईन नही हुआ उनको जल्दी से ऑनलाइन कराने के लिए विभाग को आदेशित किया गया।

क्षेत्रीय विधयाक मोहन सिंह महरा ने सभी विभागीय अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास कार्यो मे किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जायेगा । जिससे हमें सख्त कदम उठाने को मजबूर ना होना पड़े। अधिकारी जनता की समस्याओं को सुने और जनता की समस्याओं का निराकरण भी करे। हम जनता की सेवा के लिए हमेशा तटस्त रहेंगे ।
सांसद अजय टम्टा ने कहा कि यदि विकास कार्यो में गुणवत्ता नही पायी गयी तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी । कई विभागों के अध्यक्ष होने के नाते हमें माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा जनहित मे होने वाले विकास कार्यो को जमीनी स्तर पर करने की जरूरत है। जिससे की जनता को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इस मौके पर बीजेपी नेता रमेश बहुगुणा, नरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पूर्णागिरि मेले में चंपावत पुलिस हुई सख्त 22 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही, एक वाहन सीज़
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News