Connect with us

उत्तराखण्ड

ज़मीनी विवाद पर माँ औऱ बेटे ने मिलकर कर दी पिता की बेरहमी से हत्या-

किच्छा। कोतवाली अंतर्गत वार्ड 02 सोनेरा में जमीनी विवाद में हुई हत्या के बाद शव को नहलाकर कपड़े पहनाकर मामले को दूसरा रूप देने के प्रकरण में आज क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने किच्छा कोतवाली में खुलासाकर पटाक्षेप कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक दिवेल सिंह की पत्नी परमजीत कौर व बेटा सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। फ़िलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बता दे कि विगत 23 अगस्त को किच्छा कोतवाली अन्तर्गत वार्ड 2 सोनेरा निवासी दिलेर सिंह की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। इस मामले में मृतक के भाई ने पत्नी परमजीत कौर व बेटा सुरेन्द्र सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौपी थी। इस मामले में पुलिस ने टीम का गठन करके मामले की जांच शुरू कर दी।आज इस मामले का क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी व बेटे को गिरफ्तार किया था तथा मामले में सख्ती से पूछताछ में बताया कि मेरे पति दिलेर सिंह 3 भाई हैं मेरा जेठ निशान सिंह मेरे पति की तीन बीघा जमीन अपने नाम करना चाहता था। जिसको लेकर मेरा पति भी जमीन नाम करने को तैयार था जब इस मामले का पता चला तो पति को घर के एक कमरे में बंद कर दिया।

विगत 23 अगस्त की रात पति उस कमरे की खिडकी की जाली काटकर बाहर भागने का प्रयास कर रहा था तो उसके द्वारा लकड़ी के डंडे से पिट दिया। इतने में उसका बेटा भी मौके पर आ गया तब दोनों ने मिलकर उसे इतना मारा की उसकी मौके पर ही मौत हो गईं। जिसके बाद दोनों ने मृतक के खून में सने कच्छे व तकिया को जला दिया। सारी हदें तब पार हुई जब पत्नी व बेटे ने मृतक के शव को नहलाया तथा शव को दूसरे कपड़े पहनाकर लेटा दिया तथा षडयंत्र के तहत मामले को कुछ और ही रंग देने का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : 25 अप्रैल को महेंद्र भट्ट लेंगे राज्यसभा सदस्य की शपथ, 15 फरवरी को किया था नामांकन दाखिल
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News