Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

डीएम ने दिए जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल बंद करने के निर्देश

हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुये उत्तराखण्ड शासन द्वारा दिये गये आवश्यक निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा है कि राज्य सरकार के अग्रिम आदेशों तक जनपद में अवस्थित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान-प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, बोर्डिग, डिग्री काॅलेज, पाॅलीटेक्निक, आईटीआई, कोचिंग इस्टीट्यूट, राजकीय व निजी विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय आदि सब बंद रहेगें। इसके साथ ही आनलाईन के माध्यम से अध्ययन कार्य सम्पादित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले बाहरी व्यक्तियों के आवागमन एवं होम आईसोलेशन हेतु उत्तराखण्ड स्मार्ट सिटी के पोर्टल http://smartcitydehradun.uk.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि होम डिलीवरी सेवाओं में लगे कार्मिकों, ऐसे छात्र-छात्रायें जो किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं को प्रतिभागिता सुनिश्चित कर रहे है उन्हें परीक्षा का एडमिट कार्ड व आईडी प्रुफ प्रस्तुत करने पर आवागमन की छूट प्रदान की जायेगी।

उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि दिशा-निर्देशों का कडाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उक्त आदेश का उल्लंघन आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 व महामारी अधिनियम 1897 सपठित उत्तराखण्ड कोविड-19 रेगुलेशन 2020 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नौकर ने की वारदात:मासूम का गला रेत झाड़ियों में फेंका, हालत गंभीर
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News