Connect with us

खेल

रिजर्व डे पर गुजरात और चेन्नई के मुकाबले में बारिश की संभावना? ऐसा रहेगा मौसम का हाल

IPL final 2023 का मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। बता दें ये मुकाबला 28 मई को होना था। लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया। ऐसे में मैच रिजर्व डे पर चला गया। आज यानी की 29 मई को रिजर्व डे पर ये फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।हालांकि आज भी बारिश की संभावना है।

अगर आज भी बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो गुजरात की टीम IPL final 2023 की विजेता बन जाएगी। तो चलिए जानते है की आज अहमदाबाद के मौसम का हाल ।रिपोर्ट्स के अनुसार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भी बारिश हो सकती है। सुबह बारिश होने के आसार नहीं है लेकिन शाम को बारिश होने की संभावना है।

शाम को चार से छह के बीच 50 प्रतिशत बारिश होने के आसार है। लेकिन इसके बाद बारिश रुक सकती है और मैच खेला जा सकता है।28 मई यानि की आईपीएल फाइनल के निर्धारित दिन में भी शाम को बारिश के आसार नहीं थे। लेकिन अहमदाबाद में जमकर बारिश हुई। जिसके कारण आखिर में IPL final 2023 को रिज़र्व डे पर शिफ्ट किया गया।

आज भी बारिश होने की संभावना है। लेकिन मौसम साफ़ होने के बाद मैदान को सुखाया जाएगा। ऐसे में फैंस को आज फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है।

रिज़र्व डे के दिन बारिश होने की संभावना 50 प्रतिशत है। शाम को तेज़ हवा के साथ बारिश की संभावना है। अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहेगा और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक होगा। आस्मां में बदल होने के कारण मैच में तेज़ गेंद बाजों को मदद मिल सकती है।
रिजर्व डे पर बारिश हुई तो किसको मिलेगी ट्रॉफी
अगर आज के मैच में भी बारिश होती है तो अंपायर 9:30 बजे तक का वेट करेंगे। अगर इस समय तक बारिश रुक जाती है तो पूरे २० ओवर का मैच खेला जाएगा।
9:30 बजे के बाद हर एक घंटा कम होने पर 14 ओवर कम हो जाएगे। मैच अगर 10:30 बजे शुरू होता है तो दोनों टीमें के बीच 13-13 ओवर का मैच होगा।
12 बजे से पहले मैच 5 -5 ओवर का होगा। अगर मैच 12 बजे के बाद शुरू होगा तो दोनों के बीच सुपर ओवर से इस सीजन के विजेता का फैसला होगा।
बारिश के कारण अगर मैच रिज़र्व डे पर भी नहीं होता है तो 2023 की आईपीएल ट्रॉफी गुजरात के नाम हो जाएगी क्योंकि पॉइंट्स टेबल पर गुजरात 20 अंकों के साथ सबसे ऊपर थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  यात्रियों से भरी बस बीच सड़क पर पलटी, हादसा टला,बाल बाल बचे यात्री

More in खेल

Trending News