Connect with us

उत्तराखण्ड

थानाध्यक्ष खनस्यूं भुवन सिंह राणा द्वारा स्थानीय प्रतिनिधियों,व्यापारियों,टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का किया गया आयोजन

संवाददाता – शंकर फुलारा

ओखलकांडा।।आज दिनाक 22/05/2023 को थाना खनसयूं परिसर मैं थानाध्यक्ष खनस्यूं भुवन सिंह राणा द्वारा स्थानीय कस्बा खनस्यूं के जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, निवासियों, किरायेदारों, त्तथा टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

गोष्ठी में यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण संबंधी समस्या सत्यापन की कार्यवाही तथा नदी घाट की स्वच्छता के बारे में चर्चा की गई एवं इनकी बेहतरी के लिए परस्पर सुझाव आदान प्रदान किए गए, गोष्ठी में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा एवम सुझाव का आदान प्रदान करते हुए निम्न निर्णय लिए गए ।

  1. गोष्ठी में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों एवम व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से चर्चा के उपरांत निर्णय लिया गया कि कस्वा क्षेत्र में एक समय में तीन से चार टैक्सी वाहन ही खड़े रहेंगे शेष वाहनों को प्रतीक्षा की स्थिति में कस्बे से बाहर चौड़ी सड़क पर खड़ा किया जाएगा प्राइवेट वाहनों को दिन के समय लंबे समय के लिए कस्बा क्षेत्र में खड़ा ना किया जाए यदि किसी प्राइवेट वाहन स्वामी का देर तक कार्य है तो वह वाहन को कस्बे के बाहर चौड़ी सड़क पर खड़ा करके बाजार में कार्य करेंगे ।
  2. गोष्ठी में मौजूद समस्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों से अपील की गई कि कस्बे में यातायात को सुचारू रूप से चलाए जाने के लिए दुकानों के बाहर अतिक्रमण ना करें सामान को बाहर सड़क पर सड़क के किनारे ना रखें
  3. गोष्ठी में मौजूद समस्त व्यक्तियों से अपने प्रतिष्ठानों में कार्यरत अथवा किराए के रूप में निवास कर रहे हैं किरायेदारों का सत्यापन कराए जाने का अनुरोध किया गया साथ ही हिदायत की गई कि भविष्य में यदि चेकिंग के दौरान किसी का सत्यापन नहीं पाया जाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी.
  4. गोष्ठी में उपस्थित सभी को नदी घाटों की स्वच्छता एवं नैसर्गिक सौंदर्य को बनाए रखने के लिए नदी घाटो एवं नदी के किनारे कूड़ा विशेषकर प्लास्टिक का कचरा ना फेंके जाने की अपील की गई तथा कस्बे के मीट व्यापारियों को हिदायत की गई कि कि वह मीट के अवशेषों को खुले स्थान पर अथवा नदी के किनारे ना फेंककर खाली स्थान पर गढ्ढा खोदकर दबा दे
  5. गोष्ठी के उपरांत गोष्ठी में शामिल सभी पदाधिकारियों व्यापारियों जनप्रतिनिधियों के साथ गोला नदी तथा उसके किनारे पर फेंके गए प्लास्टिक कचरे का सफाई अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान सफाई अभियान में लगभग 10 कुंतल इकट्ठे किए प्लास्टिक कचरे को जिलापंचायत नैनीताल के सहयोग से प्राप्त वाहन में एकत्र कर भिजवाया गया।
  6. सभी को हिदायत की गई कि यदि भविष्य में नदी के किनारे अथवा नदी में कोई कूड़ा फेंकता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
    गोष्ठी में तथा सफाई अभियान में निम्नलिखित जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, व्यापारियों ने प्रतिभाग किया ………1श्री चंद्रपाल सिंह बिष्ट निरीसक जिला पंचायत नैनीताल
    2 श्री रवि गोस्वामी क्षेत्र पंचायत सदस्य खनस्यूं
    3 श्री राजेंद्र सिंह बर्गली अध्यक्ष व्यापार मंडल खनस्यूं
    4 श्री गजेन्द्र सिंह बर्गली प्रधान प्रतिनिधि गलनी
    5 श्री राजेंद्र भंडारी प्रधान प्रतिनिधि खनस्यूं
    5 श्री घनश्याम सिंह बर्गली
    6 श्री मदन परगाई युवक मंगल दल खनस्यूं
    6 श्री कुंदन सिंह मेवाड़ी
    7 श्री पंकज सिंह बोरा
    8 श्री संजय सिंह
    9 श्री प्रकाश थुवाल
    10 श्रीं अनिल थूवाल
    11 श्री ललित कुमार
    12 श्री कमल किशोर
    13 श्री राम सिंह
    14 श्री जोध सिंह
    15 श्री गौरव कुमार
    16 श्री दीपांकर बोरा
    17 श्री विजय कुमार
    18 श्री रमेश चंद्र
    19 श्रीं विरेंद्र कुमार
    20 श्री दीपक कुमार
    21 श्री बालम कुमार
    22 श्री गोपाल राम
    23 श्री दीवान सिंह बर्गली सहित लगभग 50,60 ने प्रतिभाग किया
Ad
यह भी पढ़ें -  खटीमा से पिथौरागढ़ जा रही मैक्स हुई दुर्घटना का शिकार, एक की मौत, कई घायल
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News