Connect with us

उत्तराखण्ड

पूर्णागिरि क्षेत्र भैरव मंदिर में खोया पाया केंद्र श्रद्धांलुओं के लिए हुआ वरदान साबित

रिपोर्ट – विनोद पाल
चम्पावत । भारी संख्या में श्रद्धालु पूर्णागिरि धाम दर्शन को पहुँच रहे है । ऐसे में अधिक भीड़ होने के कारण श्रद्धालु परिजनों से बिछड़ रहे है वहीं उनके लिए चम्पावत पुलिस की और से मेला क्षेत्र में खोया पाया केंद्रों को बनाया गया है। जिसका सीधा लाभ श्रद्धांलुओं को मिल रहा है।

बता दें मेला शुभारम्भ हुए पांच दिन हो गए है वहीं अधिक भीड़ के चलते अभी तक अलग अलग स्थानों पर बिछड़े 137 श्रद्धांलूओ को खोया पाया केंद्रों के माध्यम से खोज कर उनके परिजनों के सुपुद्र किया गया है,। ठुलीगाड़ थानाध्यक्ष हरीश प्रसाद व भेरब मंदिर चौकी इंचार्ज हेमंत कठेयत नें बताया की खोया पाया केंद्र मेला अवधि तक रहेगा और इस दौरान चंपावत पुलिस की और से भीड़ में बिछड़ने वाले छोटे बच्चे बुजुर्ग वह महिलाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है वहीं भीड़ में बिछड़े श्रद्धांलुओं के परिजनों नें चम्पावत पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी की विधानसभा जनपद चम्पावत के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र ज्ञानखेड़ा मे कुमाऊनी खड़ी होली मनाई गई धूम-धाम से, ढोलक की थाप पर उड़ा ग़ुलाल
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News