Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

भवाली में श्रद्धालु कर रहे माँ नंदा सुनंदा के दर्शन

भवाली। माँ नन्दा-सुनन्दा के दर्शनों को श्रद्धालुओं का तांता लगता रहा। भक्त सोशल डिस्टनसिंग के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन कराते रहे। देर शाम आरती में भक्तों ने माँ का आशीर्वाद लिया। भक्त एल ड़ी पालीवाल, पवन कपिल, दीपेश कपिल ने भक्तों को प्रसाद बांटा।
बुधवार को सुबह पुरोहित रविशंकर जोशी, इंदर कपिल व दीपक कपिल ने ब्रह्म मुहूर्त में माँ नन्दा सुनन्दा की पूजा अर्चना की। जिसके बाद भक्तो को दर्शन कराए गए। सुबह से शाम तक भक्त मंदिर में दर्शन के लिए पहुँचते रहे। इसी बीच यजमान मनीष साह-कंचन साह, कंचन बेलवाल-रुचि बेलवाल व गिरीश चन्द्र लोशाली-गीता लोशाली ने पूजा अर्चना की। भक्तो ने मंदिर में भजन कीर्तन कर समा बांधा। रात्रि 12 बजे माता को भोग लगाया गया। कमेटी के उपाध्यक्ष कंचन बेलवाल व महासचिव मनीष साह ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर में मूर्ती को भक्तों के दर्शन को रखा गया है। पंडितों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है। सोशल डिस्टनसिंग के साथ दर्शन कराए जा रहे हैं। नंदा देवी कमेटी उपाध्यक्ष कंचन बेलवाल ने बताया कि माँ की मूर्ति को भक्तो के दर्शन को रखा गया है। 17 सितंबर को माँ नन्दा-सुनन्दा के डोले के साथ गणेश भगवान के डोले को भी भ्रमण कराकर विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान एल डी पालीवाल, प्रशांत जोशी, रमेश भट्ट, इंद्र कपिल, दीपेश कपिल, समेत कई लोग मौजूद रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड की रुद्रपुर महानगर इकाई का गठन,मंडल अध्यक्ष,बत्रा बने महामंत्री
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News