उत्तराखण्ड
एमबीपीजी कॉलेज की नव नियुक्त अध्यक्ष ने पल-पल की खबरें आमजन तक पहुंचाने के लिए पर्वत प्रेरणा चैनल का किया धन्यवाद…
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज की नवनियुक्त अध्यक्षा रश्मि लमगडिया ने पर्वत प्रेरणा चैनल को धन्यवाद दिया।
पर्वत प्रेरणा के संवाददाता शंकर फुलारा से बात करते हुए रश्मि लमगडिया ने कहा कि पर्वत प्रेरणा के संवाददाता सामाजिक मुद्दों और लोगों की आवाज को प्रमुखता से प्रकाशित करने का कार्य करते हैं।
रश्मि लमगडिया के चुनाव संबंधित खबरों को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान किया। रश्मि लमगडिया ने कहा कि वह पर्वत प्रेरणा चैनल व संवाददाता का आभार व्यक्त करती हैं।
पर्वत प्रेरणा के संवाददाता शंकर फुलारा की चुनावी सर्वे रिपोर्ट सच साबित हुई। पर्वत प्रेरणा के संवाददाता ने पहले ही छात्र-छात्राओं के बीच जाकर सर्वे किया था। एमबीपीजी कॉलेज की छात्र छात्राओं ने रश्मि लमगडिया को अध्यक्ष पद की पहली पसंद और दौड़ में सबसे आगे बताया।
रिपोर्ट- शंकर फुलारा
















