Connect with us

उत्तराखण्ड

शासन ने इस पीसीएस अधिकारी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी,…..आदेश जारी

उत्तराखंड में शासन से जुड़ी बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि शासन ने एक पीसीएस अधिकारी हरवीर सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके आदेश जारी किए गए है।

जानकारी के अनुसार हरवीर सिंह, पी०सी०एस० (से०नि०) को चीनी मिल, बाजपुर के कार्यकारी प्रबन्धक के निःसंवर्गीय पद पर नियुक्त किया जाता है। साथ ही कुछ शर्ते भी लगाई गई है।


जारी आदेश में लिखा है कि उक्त पद पर नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 01 वर्ष के लिए होगी, बशर्ते यह पद उक्त अवधि के पूर्व बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त न कर दिया जाए।

(i) पदासीन रहने की अवधि में वित्त विभाग के शासनादेश 41 / XXVII (7) 50 (04)2007. दिनांक 12.09.2017 के प्रस्तर-1 (बिन्दु संख्या-01 को छोड़कर) के अनुसार वेतन (अन्तिम आहरित वेतन का 40 प्रतिशत मानदेय) अनुमन्य होगा, जिस पर महगाई भत्ता अनुमन्य नहीं होगा।


(ii) पदासीन रहने की अवधि में अन्य सुविधाएं / सेवा लाभ वित्त विभाग के शासनादेश 41/XXVII (7) 50(04)2007, दिनांक 12.09.2017 के अनुसार अनुमन्य / देय होंगे।


(iii) दिनांक 29-02-2024 के उपरान्त पद की निरन्तरता के सम्बन्ध में वित्त विभाग की सहमति प्राप्त की जायेगी।

(iv) कार्यकारी प्रबन्धक के वित्तीय अधिकार प्रशासक (आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल) में निहित होंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें -  PM modi global investor summit : पीएम मोदी ने FRI परिसर के भीतर इस गाड़ी में किया प्रवेश, सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम

More in उत्तराखण्ड

Trending News