Connect with us

उत्तराखण्ड

सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा आगामी कार्यक्रमों को लेकर किया गया बैठक का अयोजन

हल्द्वानी। को सारथी फाउंडेशन समिति के कार्यालय विमल कुंज छोटी मुखानी में आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक की गई।

आज की बैठक में बोलते हुए संस्था के संस्थापक संयोजक नवीन पंत ने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सारथी द्वारा होली समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के होली की टोलियां आकर होली गायन का प्रदर्शन करेंगी होली समारोह में कलाकारों द्वारा थीम आधारित संदेश प्रेरक होली का आयोजन प्रमुख होगा।

बैठक को सम्बोधन में सुमित्रा प्रसाद ने कहा कि सभी लोगों को मिल कर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है।बैठक का संचालन ज्ञानेंद्र जोशी ने किया।

आज के कार्यक्रम में सुमित्रा प्रसाद, नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी, मदन मोहन जोशी, योगेश पांडे, गिरीश चंद्र लोहनी, दीक्षा पन्त पांडे, देवीदत्त सुयाल, आनंद आर्य, मंजू सनवाल, रमनदीप भसीन, सत्यपाल यादव, हेमा जोशी, गीता बेलवाल आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पर्वतीय पत्रकार महासंघ की हल्द्वानी इकाई का गठन, आनंद बत्रा अध्यक्ष दीपक मनराल महामंत्री मनोनीत

More in उत्तराखण्ड

Trending News