Connect with us

उत्तराखण्ड

पहाड़ से आई भयावह तस्वीर, इस तरह से बचा बाइक सवार,कई घर जमींदोज

उत्तराखंड, पिथौरागढ़ जिले के धारचूला मुनस्यारी से भूस्खलन की भयानक तस्वीरें सामने आई है एल धारा फुल्बस्ती से एक विशालकाय पत्थर के नगर में आ जाने से मल्ली बाजार स्थित ओ पी वर्मा का घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. जिसके चलते परिवार के सामने रहने का संकट उत्पन्न हो गया है।

सबसे बड़ी बात यह रही कि मकान पहले ही खाली करा लिया गया था, इसलिये कोई जान का नुकसान नही हुआ हैं विधायक हरीश धामी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं डीएम पिथौरागढ़ आशीष चौहान से तुरंत राहत की गुजारिश की है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि धारचूला एल धारा के पास भूस्खलन से टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्ण रूप से ध्वस्त धारचूला मल्ली बाजार में नारायण लाल वर्मा व उसके पीछे दो मकान जमींदोज हो चुके हैं प्रशासन ने एहतियातन मल्ली बाजार को पूर्ण रूप से खाली करवाया है लोगों को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धारचूला बॉयज इंटर कॉलेज धारचूला व अन्य सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

यदि रात्रि को बारिश होती है तो कई पत्थर मल्ली बाजार में जाने की संभावना जो पहाड़ी से टूट कर के मलबे में रुके हुए हैं। पहाड़ी से पत्थर सीधे मल्ली बाजार धारचूला में गिर रहे हैं तथा पहाड़ी से लगातार पानी का जल स्रोत तेज बहाव के साथ निकल रहा है। परिवारों को टी०आर०सी०, जी०आई०सी० तथा जनजाति छात्रावास में बने आश्रय स्थलों में शिफ्ट किया गया है। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने तत्काल आपात बैठक बुलाकर सम्बन्धित अधिकारियों को राहत व बचाव, सुरक्षा, मलबा हटाने, के निर्देश दिए तथा पुलिस और एसडीआरएफ को तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें -  पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड की रुद्रपुर महानगर इकाई का गठन,मंडल अध्यक्ष,बत्रा बने महामंत्री

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News