Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

अनियंत्रित बाइक नदी में गिरी, दो की मौत

चंपावत। जिला क्षेत्रान्तर्गत लोहाघाट से दुखद खबर सामने आ रही है। सोमवार की रात यहां एक बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा देर रात का बताया जा रहा है, रात होने की वजह से दोनों बाइक सवारों का पता नहीं चला, जिससे दोनों के शव रात भर नदी में ही पड़े रहे, आज प्रातः किसी ने नदी में बाइक गिरी हुई देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए दे दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोलीढेक झील के निर्माण कार्य में लगे दो लोग अपने पड़ोसी किराएदार की बाइक लेकर रात में किसी काम से लोहाघाट आए हुए थे, बताया जा रहा है कि रात में लौटते वक्त उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फुल से नीचे जा गिरी जिसमें दोनों युवक नीचे बड़े-बड़े पत्थरों पर जा गिरे, इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दे रात का हादसा होने के चलते किसी को जानकारी नहीं लग पायी। सूचना पर एसओ जसवीर चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला। एसओ चौहान ने बताया कि मृतकों की पहचान 32 वर्षीय चंदन राणा निवासी बमनपुरी बनबसा तथा 32 वर्षीय सुबोध राय समस्तीपुर बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सुबोध कोलीठेक झील निर्माण कार्य में मिक्सर मशीन ऑपरेटर था, जबकि चंदन ट्रैक्टर चलाता था, दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बताया गया कि पुल के दोनों ओर पैराफिट नहीं थे इस वजह से बाइक सीधे नदी में जा गिरी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर से पूर्णागिरि धाम तक लेट लेट कर मां से मन्नत मांग रहा श्रद्धांलू, पंहुचा ठुलीगाड़

More in उत्तराखण्ड

Trending News