Connect with us

उत्तराखण्ड

नगर निकाय चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु नगर नैनीताल में मल्लीताल व तल्लीताल क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च

 आगामी नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप में संपन्न कराने हेतु प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च तथा चैकिंग की जा रही है।
 आज डॉ.जगदीश चंद्रा पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात के मार्गदर्शन व  प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल
 के नेतृत्व में कोतवाली मल्लीताल व थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से  सूखाताल मल्लीताल से चीना बाबा तिराहा मल्लीताल से बड़ा बाजार ,घोड़ा स्टैंड से मॉल रोड होते हुए तल्लीताल डॉट से तल्लीताल बाजार ,हरिनगर होते हुए वापस डॉट चौराहा तक फ्लैग मार्च निकाला गया।
  पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर जनता को निकाय चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया।     
    स्थानीय लोगों से चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने तथा क्षेत्र में अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाले अवांछनीय तत्वों के बारे में पुलिस को तत्काल सूचित करने की अपील की गई।  
  फ्लैग मार्च के दौरान यह भी सूचित किया गया  कि चुनावी माहौल के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
  फ्लैग मार्च में  प्रमोद कुमार शाह क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल , उमेश कुमार मालिक प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, श्री रमेश बोरा थानाध्यक्ष तल्लीताल के अतिरिक्त थाना मल्लीताल व तल्लीताल की पुलिस व आईआरबी का 01 प्लाटून शामिल रहा।
यह भी पढ़ें -  बद्रीनाथ धाम में मार्च से फिर शुरू होंगे मास्टर प्लान के कार्य।

More in उत्तराखण्ड

Trending News