Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों एवं रेखीय विभागों के दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

भिकियासैंण। पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों एवं रेखीय विभागों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया है। जिसमें सभी ग्राम प्रधानों के क्षमता विकास के साथ ही ग्राम पंचायत विकास योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ।

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी रानीखेत गौरव पांडे, खंड विकास अधिकारी ताड़ीखेत रवि कुमार सैनी, साथ ही प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी सहायक निबन्धक सहकारिता अल्मोडा प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायती राज जगबीर कृसालि की मौजूदगी में विभिन्न रेखीय विभागों स्वास्थ्य विभाग से डा डी एस् नबियाल पशुपालन विभाग से डा जयपाल करकेती समाज कल्याण विभाग से सहायक समाज कल्याण अधिकारी नम्रता गौर सहित पंचायती राज के अधिकारी गणों ने अपने-अपने विभागों की जानकारी दी।

ग्राम पंचायतो की विकास योजना का मुख्य उद्धेश्य ग्राम पंचायतो को सामाजिक, आर्थिक एवं वैयक्तिक विकास की दिशा में प्रगतिशील करना एवं समुदाय को निर्णय लेने में सक्षम बनाना है। ग्राम प्रधानों की कौशल विकास की ट्रेनिंग में दर्पण समिति अल्मोड़ा से आई मुख्य प्रशिक्षक विभु कृष्णा ने रेखीय विभागों के साथ किस तरह सामंजस्य बिठाया जा सकता है पर चर्चा की गई इसके साथ ही प्रधानों को तकनीकी रूप से ई क्रांति से जोड़ने और रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देने की बात कही सकारात्मक नजरिए के साथ ग्राम प्रधान अगर सभी को साथ लेकर चले और सर्वांगीण विकास की सोचे तो ग्राम पंचायत को मजबूती प्रदान हो सकती है।

इन सभी बिंदुओं को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन डॉक्यूमेंट्री फिल्म और सामूहिक परिचर्चा के साथ प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में दर्पण समिति अल्मोड़ा की तरफ से संजय शाह दीपक पेटशाली और पंचायती राज के सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दवाओं की कालाबाजारी के मामले में देहरादून ईडी की टीम ने मारा छापा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News