Connect with us

उत्तराखण्ड

सूखे की मार के बाद ओलों का कहर

संवाददाता शंकर फुलारा

भवाली। रामगढ़, हरतोला में सूखे की मार के बाद ओलों ने कहर बरपाया, और बारिश भी हुई जिससे किसानों में खुशी और मायूसी ज्यादा देखी गई।

जहां ऐसे में आलू, मटर बीज खेत में ही सूख गए थे। खेत सूखे- सूखे नजर आ रहे थे उससे राहत तो जरूर मिली। लेकिन ओलावृष्टि और तूफान से फलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिससे काश्तकारों में मायूसी भी देखने को मिली।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दीपावली पर्व से पूर्व दमकल विभाग ने पटाखों के गोदाम व दुकानों का किया निरीक्षण

More in उत्तराखण्ड

Trending News