Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

19 सितंबर से होगी इंदिरा विकास संकल्प यात्रा: सुमित

“स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश द्वारा किये गए विकास कार्यों को नहीं भूले भूल पा रही जनता। तमाम विकास कार्य अधूरे पूरा नहीं करा पाई भाजपा सरकार,,

हल्द्वानी। स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश की स्मृति में हर महीने 13 तारीख को टीम थाल सेवा के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए थाल सेवा का आयोजन किया जाएगा। हमेशा गरीबों की मदद करने वाली स्वर्गीय डॉक्टर इंदिरा हृदयेश को लोग आज भी याद कर रहे हैं , उन्हें हर पल भूले नहीं भूल पा रहे हैं लोगों में उनके जाने का अत्यधिक दुःख है। उधर रुद्रपुर में कांग्रेस परिवार के संग जिंदगी जिंदाबाद नाम की प्रमुख सामाजिक संस्था द्वारा भोजन सेवा कर स्वर्गीय इंदिरा को श्रद्धांजलि दी गई।
सोमवार को भावुकता के साथ युवा कांग्रेस नेता एवं उत्तराखंड पब्लिसिटी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें अपनी माता स्वर्गीय इंदिरा जी के जाने की जहाँ व्यक्तिगत बहुत कमी महसूस हो रही है। वही पूरे उत्तराखंड के लोगों को भी उनके जाने अत्यधिक दुःख है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग उनके द्वारा किये गए विकास कार्यों को याद करते रहेंगे। स्वर्गीय इंदिरा ने आईएसबीटी निर्माण, अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम के साथ ही रिंग रोड का निर्माण सहित तमाम योजनाओं को अंजाम दिया था, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद वह तमाम कार्य आज भी अधूरी हैं। स्थानीय लोग स्वर्गीय इंदिरा को कभी नहीं भूल सकते।
श्री सुमित हृदेश ने कहा कि इन 3 महीनों में वह अपनी माता जी की हर पल कमी महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि आगामी 19 सितंबर को स्वर्ग इंदिरा जी के स्मृति में हल्द्वानी के सभी वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इंदिरा विकास संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह स्वयं इस यात्रा का शुभारंभ कर वरिष्ठ सभी कांग्रेस जनों के साथ विकास संकल्प यात्रा हल्द्वानी विधानसभा के अंतर्गत शुरू करेंगे।
आयोजित प्रेस वार्ता में गोविंद बिष्ट, राजेंद्र सुयाल, वरुण प्रताप सिंह भाकुनी, मयंक भट्ट, सुहेल सिद्दीकी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, जाकिर हुसैन, नरेंद्र जीत रोडू,गोविंद बगड़वाल, मलय बिष्ट, गिरीश पांडे,वीर सिंह आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पूर्णागिरि मेले में चंपावत पुलिस हुई सख्त 22 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही, एक वाहन सीज़
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News