Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

आप ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

हल्द्वानी।आम आदमी पार्टी ने कोरोना काल में हल्द्वानी शहर के समस्त सुपरवाइज़र, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा समाज हित में किए गए उत्कृष्ट कार्य के दृष्टिगत सभी के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें नटराज डान्स अकैडमी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए उसके उपरान्त हल्द्वानी शहर के सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को आम आदमी पार्टी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी को स्मृतिचिन्ह व सर्टिफिकेट भेंट किए गए। इस मौके पर उपस्थित मातृशक्ति प्रसन्न दिखाई दी।

कार्यक्रम में आप के प्रदेश प्रवक्ता एवं कार्यक्रम संयोजक समित टिक्कू ने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवम् नारी सम्मान के लिए आम आदमी पार्टी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नारी सम्मान, सामाजिक न्याय एवम् आर्थिक मोर्चे पर आप महिलाओं के साथ मज़बूती से खड़ी रहेगी।इस दौरान आँगनबाड़ी सहायिका यासमीन बानो को कोरोना वॉरियर्स के सम्मान से सम्मानित किया गया।
यासमीन ने कोरोना काल में अपनी बढ़ चढ़ कर सेवा दी और कोरोनाकाल में पूरी निष्ठा से मैदान में डटी रही। उन्हें भी आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार, प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू और जिला अध्यक्ष ने स्मृतिचिन्ह व सर्टिफिकेट देकर कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया। और जिन सहायिकाओ को सम्मानित किया गया जिनमें नूर जहॉ, रेश्मा, सलमा, शरबत आदि शामिल थी।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त कुमार ने उपस्थित मातृ शक्ति को नमन करते हुए कहा कि इन्होंने एक माँ की तरह सेवा की जो अत्यंत सराहनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष संतोश कबड़वाल ने कहा कि कार्यक्रम में कोरोना वाॅरियर्श के रूप में कार्यरत महिलाओं को सम्मानित करने में आम आदमी पार्टी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है तथा आगे भी अन्य क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रमों द्वारा कोरोना वाॅरियर्स को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रभारी बाल विकास अधिकारी तुलसी बोरा एवं सुपरवाईजर गायत्री आर्या, कुसुम टोलिया, जानकी उपाध्याय, पूजा जोशी, शमा परवीन श्रीकान्त खंडेलवाल, रक्षित वर्मा, दीप पाण्डे, रमेश कांडपाल, पुष्कर बिष्ट, देवेश, नरेंद्र,त्रिलोचन जोशी, मनोज नेगी, हीरा कोरंगा, मंजु देवी, लक्ष्मी, मंदीप, खीम सिंह, दीपक, उमेश आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पूर्णागिरि मेले में चंपावत पुलिस हुई सख्त 22 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही, एक वाहन सीज़
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News