Connect with us

उत्तराखण्ड

KTM मोटरसाइकिल से बरामद हुई 672.5 अवैध चरस, माल सहित युवक को किया गिरफ्तार

चम्पावत – लोहाघाट पुलिस व एसओजी चम्पावत की संयुक्त चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को KTM मोटरसाइकिल में 672.5 अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया है युवक टनकपुर बोरागोठ का निवासी बताया जा रहा है

बता दें की अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/ टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम तथा तस्करी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में
दिनांक 11/11/2024 को थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत थाना लोहाघाट पुलिस तथा एस0ओ0जी0 चम्पावत टीम द्वारा देवराड़ी बैण्ड क्षेत्र से मोटर साईकिल वा0 सं0 UK05 D 0177 K.T.M. मे अभियुक्त अरुण प्रकाश विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मण राम,निवासी बोरागोठ, थाना टनकपुर के कब्जे से 672.5 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।

जिसमे कार्यवाही करते हुए थाना लोहाघाट मे मुकदमा एफआईआर न0 59/2024 धारा 8/20/60 एन.डी.पी.एस एक्ट
पंजीकृत किया गया

गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
उप निरीक्षक चेतन रावत (थाना लोहाघाट) उप निरीक्षक सोनू सिह (प्रभारी एएनटीएफ)
हेड कांस्टेबल अमर सिह(थाना लोहाघाट)
कांस्टेबल अशोक वर्मा

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने दो मामलों में शराब और चरस की तस्करी कर रहे दो युवकों को किया गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News