Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

आखिर क्यों ये नहर बनी पुलिस के लिए आफत, जानिए वजह

राज्य में कई खबरें लोगों के द्वारा नदियों में डूबने और कूदने को लेकर सामने आती रहती है एक ऐसी खबर रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र से सामने आ रही है यहां पर गंगनहर में लोगों के डूबने और कूदने की खबरें लगातार बढ़ रही हैं। डूबने की घटनाओं को देखते हुए सोलानी पार्क स्थित गंगनहर के पुलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।कोतवाली पुलिस ने गंगनहर पर बने पुलों का निरीक्षण भी कर लिया है।गंगनहर के पुलों से छलांग लगाकर आत्महत्या की घटनाओं पर पुलिस अब अंकुश लगाने की तैयारी में है। इसको देखते हुए कोतवाली पुलिस ने पिछले समय में कुछ मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जिन्होंने खुद ही गंगनहर में कूदकर अपनी जान दी है। लेकिन, उनके परिजन किसी अन्य व्यक्ति या फिर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगा देते हैं।पुलिस अब पुलिस ने समस्या का समाधान की तैयारी कर ली है। पुलिस का कहना है कि इससे जहां घटना की सही जानकारी लग पाएगी। वहीं, पुलिस को मामलों के खुलासे में भी आसानी रहेगी। कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि आज सोलानी पार्क स्थित बने पुलों का निरीक्षण किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दवाओं की कालाबाजारी के मामले में देहरादून ईडी की टीम ने मारा छापा

More in उत्तराखण्ड

Trending News