Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

शराब पीकर बिना कागजात के स्कूटी चलाने वाले को किया गिरफ्तार, वाहन सीज

अल्मोड़ा जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सोमेश्वर थाना क्षेत्र पुलिस ने एक व्यक्ति को शराब पीकर और बगैर कागजात स्कूटी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। साथ ही स्कूटी को सीज कर दी गई है।चैकिंग के दौरान थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा स्कूटी संख्या पीबी 10 सीडी – 6582 को रोककर चैक किया गया। इस दौरान पाया गया कि वाहन चालक भगवत सिंह बिष्ट पुत्र खुशाल सिंह निवासी ग्राम पपोली, तहसील जिला अल्मोड़ा शराब के नशे में थे। उसके पास ड्राईविंग लाइसेंस व वाहन के कोई कागजात भी नही थे। जिस पर पुलिस ने चालक का चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत करते हुए मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।इसके बाद स्कूटी को सीज भी कर दिया गया। पुलिस ने स्कूटी चालक का सरकारी अस्पताल सोमेश्वर में मेडिकल परीक्षण कराया, जहां उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। चालक का चालान न्यायालय को भेज दिया गया है। वहीं वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 16 अन्य वाहन चालकों के विरुद्ध भी मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। जिसमें से 14 वाहन चालक से मौके पर 7000 रुपया संयोजन शुल्क वसूल किया गया दो वाहन चालको का चालान न्यायालय प्रेषित किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बेरीनाग के चौकोड़ी में बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस खाई में गिरी, दो बच्चे घायल

More in कुमाऊँ

Trending News