Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पुलिस ने भारी मात्रा में चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार, वाहन सीज

हल्द्वानी।यहां प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में लगातार नशे के विरूद्व अभियान व अवैध नशे की तस्करी रोकथाम हेतु प्रचलित अभियान के क्रम में डॉ0 जगदीश चन्द्र एस0पी0 सिटी हल्द्वानी, शान्तुन पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन मे थाना मुखानी एवं एस0ओ0जी नैनीताल की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर चम्बल पुल के पास संदिग्ध व्यक्तियो की तलाश एवं तस्करी की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- यू0के0-04एए-0349 आल्टो कार को रोककर चैक किया गया तो वाहन से 08 किलो चरस भारी मात्र में बरामद की गयी। वाहन में बैठे व्यक्ति किशोर पडलिया पुत्र देवीदत्त पलडियल निवासी ग्राम भौरसा थाना भीमताल जनपद नैनीताल- उम्र 35 वर्ष को तत्काल गिरफ्तार किया गया व बरामद चरस के बारे मे गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो व्यक्ति द्वारा बताया गया कि अवैध चरस को गांव से आस-पास के लोगों से इकठठा करके लेकर आया है।

गिरफ्तार व्यक्ति को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुये थाना मुखानी मुकदमा अपराध संख्या 229/2021 धाराः- 8/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। व अवैध तस्करी में प्रयुक्त वाहन संख्या यू0के0-04एए-0349 आल्टो कार को सीज किया गया। वहीं पुलिस ने बताया कि अभियुक्त का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी दाम ₹50लाख आकी जा रही है। गिरफ्तार किया गया आरोपी किशोर पडलिया पुत्र देवीदत्त पलडियल निवासी ग्राम भौरसा थाना भीमताल जनपद नैनीताल- उम्र 35 वर्ष है।पुलिस टीम में सुधीर कुमार प्रभारी निरीक्षक (एस0ओ0जी नैनीताल), सुशील कुमार थानाध्यक्ष मुखानी, महेश जोशी चौकी प्रभारी लामाचौड़ (थाना मुखानी),कांस्टेबल कुन्दन कठायत (एस0ओ0जी नैनीताल, कांस्टेबल अशोक रावत (एस0ओ0जी नैनीताल) कांस्टेबल राजेश कुमार (थाना मुखानी),कांस्टेबल जगदीश राठौर (थाना मुखानी), कांस्टेबल केदार (थाना मुखानी) आदि शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पहली मानसखंड एक्सप्रेस पर्यटन ट्रेन का टनकपुर में जोरदार स्वागत

More in कुमाऊँ

Trending News