Connect with us

उत्तराखण्ड

बीबी 2 युवको पर लूटा रही थी रूपए, परेशान पति पहुँचा पुलिस के पास

हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है अक्सर पति पत्नी के बीच तकरार के मामले सामने आते है वही एक पति अपनी पत्नी की करतूतों से आहत होकर न्याय की गुहार लगाने पहुँचा।

पुलिस की शरण में जानकारी के मुताबिक मुखानी थाने पहुंचे केसर कालोनी लोहरियासाल तल्ला निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी करीब दो साल से शहजाद कुरैशी और अभिषेक सिंह के बैंक खाते में रूपये डाल रही है। जब उसने अपनी पत्नी से इस बारे में पूछा तो वह अभद्रता करने लगी।

युवक का आरोप है उसकी पत्नी दो युवकों के साथ लगातार घर से गायब रहती है। जब उसने शहजाद कुरैशी और अभिषेक सिंह से बात की तो उसके साथ गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।

पति पुलिस के पास पहुंचा और बोला साहब मेरी पत्नी मेरी कमाई दो युवकों पर लुटा रही है। जिसे सुन पुलिस भी हैरान रह गई। युवक यही नहीं रूका बोला साहब वह पिछले दो सालों युवकों के खाते में रूपये डाल रही है। साथ ही कई-कई दिन तक घर से गायब रहती थी। जब उसने पत्नी से इस बारे में पूछा तो वह उल्टा उसी से अभद्रता करने लगी।

पीड़ित ने दोनों युवकों से जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण को लेकर अलर्ट, कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

More in उत्तराखण्ड

Trending News