Connect with us

उत्तराखण्ड

डॉ. आदित्य सिंह कुटियाल क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

कालाढूंगी रोड में स्थित एसबीआई बैंक कुसुमखेड़ा ब्रांच के समीप डॉ0 आदित्य सिंह कुटियाल के क्लीनिक का उद्घाटन हुआ । डॉ आदित्य सिंह कुटियाल ने अपनी मेडिकल की पढ़ाई देश के नामी कॉलेज मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली से की और उन्होंने दिल्ली के प्रसिद्ध लोक नायक जीबी पंत हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दी है । विगत कुछ सालों में वह हल्द्वानी आए और जल्द ही अपने अनुभव, दक्षता, और सरल स्वभाव के कारण लोकप्रिय हो गए। उनके क्लीनिक में डायबिटीज , बीपी , थायराइड , अस्थमा श्वास रोगी, गठिया , लिवर, किडनी ,टाइफाइड, बुखार आदि अन्य बीमारियों का उच्च स्तर पर ईलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी। क्लीनिक में टीकाकरण, ईसीजी ,सभी प्रकार के खून व अन्य जांच की सुविधा हैल्थ मैक्स प्राइम डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में बड़ा साइबर ठगी रैकेट पकड़ा गया, 6 आरोपी गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News