Connect with us

उत्तराखण्ड

डाँ० संदीप “उत्तराखण्ड गोल्डन राइटर्स अवार्ड” से सम्मानित

पिथौरागढ। राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट, पिथौरागढ मे सेवारत डाँ० संदीप कुमार, असि० प्रो० इतिहास, उत्तराखण्ड गोल्डन राइटर्स अवार्ड- 2024 से सम्मानित हुऐ। यह सम्मान उन्हें विश्व हिन्दी मंच, भोपाल, मध्यप्रदेश संस्थान द्वारा साहित्य व शोध के क्षेत्र मे सृजन हेतु प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अरुणोदय धर्मशाला, हल्द्वानी उत्तराखण्ड मे किया गया, जहां प्रदेश व देश के विभिन्न क्षेत्रों के साहित्यकारों को उनके सृजन हेतु सम्मानित व पुरुस्कृत किया गया। विश्व हिन्दी मंच के अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र ठाकुर ने सभी साहित्यकारों को सम्मानित व शुभकामनाऐं प्रेषित की।

कार्यक्रम मे डाँ० कनक पाणि, दिल्ली, डाँ० विभा प्रकाश, लखनऊ, डाँ० हीरेन्द्र गौतम, मध्यप्रदेश से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डाँ० पुष्पलता जोशी, हल्द्वानी द्वारा किया गया। डाँ० संदीप कुमार ने पुरस्कार सम्मान हेतु श्री राघवेन्द्र ठाकुर, सभी साहित्यकारों का अपना धन्यवाद प्रेषित किया, व अपनी उपलब्धि का श्रेय अपनी माता श्रीमती पुष्पा देवी, पिता श्री मदन राम, पत्नी डाँ० पूजा रानी, अनुज व सभी ईष्टमित्रों को दिया। डाँ० संदीप कुमार को उत्तराखण्ड गोल्डन राइटर्स अवार्ड 2024 मिलने पर रा०महा० बलुवाकोट के प्राचार्य डाँ० सुभाष चंद्र वर्मा, व समस्त प्राध्यापकों व कार्मिकों द्वारा शुभकामनाऐं प्रेषित की गयी।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  Bigg Boss 19 Winner : गौरव खन्ना ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की, इतनी मिली प्राइज मनी
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News